बरॆली- ई रिक्शा पलटने से 7 साल के बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने सड़क पर शव रखकर काटा हंगामा।
जानकारी के अनुसार थाना किला पुलिस की सूझबूझ से मामला शांत हुआ और करन के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। ई रिक्शा चालक को किला पुलिस ने सलाखों के पीछे किया। मामला चंदन नगर थाना किला के पप्पू का बेटा 7 साल का करन सड़क पर खड़ी बैटरी रिक्शा के पास खेल रहा था अचानक बैटरी रिक्शा पलटने की आवाज से क्षेत्र के लोगों ने देखा करन के शरीर से खून बह रहा था। लड़के के पिता पप्पू ने तुरंत सिद्धिविनायक अस्पताल ले जाकर करन को दिखाया। डॉक्टर ने करन को मृत घोषित कर दिया। परिजनों द्वारा करन के मृत शरीर को सत्य प्रकाश पार्क थाना किला हाईवे पर रखकर परिजन जामकर हंगामा काट रहे थे पुलिस ने देर किए वगैर शव को कस्टडी में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बरेली से तकी रज़ा