Breaking News

ई रिक्शा चालक रिक्शा सहित रहस्यमय ढंग से हुआ गायब, जांच में जुटी पुलिस

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नेशनल हाईवे से ई रिक्शा चालक ई रिक्शा समेत रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। उसकी पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार को गुमशुदगी दर्ज कर ली है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव खिरका जगतपुर निवासी सुरेश पाल ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। सोमवार को रोज की तरह वह ई रिक्शा लेकर फतेहगंज पश्चिमी गया था।उसने यात्रियों को लेकर कई चक्कर फतेहगंज से गांव तक लगाए थे लेकिन शाम को बह घर नही लौटा। उसकी पत्नी क्रांति देवी को चिंता हुई। इंतजार करने के बाद बह देर रात पुलिस चौकी से पचास मीटर की दूरी पर मौजूद कस्बा के लोधीनगर चौराहे पर गई। उन्हें अन्य ई रिक्शा चालकों ने बताया कि शाम के समय बह चार लोगो को लेकर नेशनल हाइवे की ओर गए थे। बह लोग आसपास क्षेत्र के नही लग रहे थे। बह रात को ही पुलिस चौकी पहुंची तो मौजूद पुलिस कर्मियों ने तलाशने के बाद सुबह आने को कह दिया। मंगलवार की सुबह जब बह थाना गई तो पुलिस ने गुमशुदगी तो दर्ज कर दी। थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने बताया पीड़ित की तहरीर पर गुमशुदगी की दर्ज कर ली गई है। टीम गठित कर जल्द ही तलाश कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *