ईसाइयों की पुलिया के पास दो सांड भिड़े, एक ने दूसरे को उठाकर कार पर पटका

बरेली। स्मार्ट सिटी की सड़कों पर आवारा पशुओं की भरमार और दहशत कम नही हो रही है। सांड़ के हमले में बुजुर्ग की मौत और पशु चिकित्साधिकारी पर मुकदमा दर्ज होने के बाद नगर निगम शहर में सांड़ व अन्य छुट्टा पशुओं को पकड़ने का अभियान चला रहा है। अफसरों का दावा है कि अब तक 41 सांड़ सहित 88 छुट्टा पशु पकड़े गए हैं। दूसरी ओर शहर की गलियों मे घूमते छुट्टा पशु इस अभियान की हकीकत बयां कर रहे हैं। सोमवार को ईसाइयों की पुलिया के पास सड़क पर दो सांड़ों भिड़ गए, जिससे लोगों में अफरातफरी मच गई। सांड़ों की लड़ाई देख दोनों तरफ से रास्ता रुक गया। दोनों सांड़ लड़ते हुए एक कार से जा टकराए। जिससे कार की हेडलाइट टूट गई। आसपास खड़े लोगों ने भागकर खुद को बचाया। करीब दस मिनट तक सांड़ लड़ते रहे। लोगों ने डंडे फटकार कर किसी तरह सांड़ों को भगाया। घटना पर मौजूद लोगों का कहना था कि सड़कों पर घूम रहे सांड़ खतरे का कारण बने हुए है। सोशल मीडिया पर घटना की वीडियो तेजी से वायरल हो गई। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने नगर निगम टीम को दी। शहर मे घूम रहे छुट्टा पशुओं को पकड़कर आश्रय स्थल पहुंचाना नगर निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण विभाग की जिम्मेदारी है। उच्चाधिकारियों के स्तर से बार-बार आदेश के बाद भी जिम्मेदार अफसर अपने काम के प्रति लापरवाह बने हुए थे। मुकदमा दर्ज होने के बाद से छुट्टा पशु पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *