उत्तराखंड/पौड़ी गढ़वाल लैंसडाउन- अक्सर आपने देखा होगा कि लोक निर्माण विभाग में कार्यरत बेलदार सड़कों पर टाइम पास करते हैं कोई 9 बजे आता है और 9 बजे ही चले जाता है या फिर कोई आता है और सड़क में छाँवदार पेड़ के नीचे सोकर अपनी ड्यूटी पूरी कर देता है ये हम इसलिए कह रहे हैं कि ये हमने अपनी आंखों से देखा है ।
अब बात करते हैं लैंसडाउन लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत कार्य करने वाले बेलदार ठाकुर जगमोहन सिंह रावत की जगमोहन सिंह रावत उन बेलदारों में से एक है जो ड्यूटी के दिन के अलावा कभी कभी छुट्टी के दिन भी कार्य करने पहुच जाते हैं रही समय की बात तो आप लोग स्वयं तस्दीक कर सकते हैं उनके कार्य को भी देख सकते हैं जगमोहन सिंह रावत सतपुली सिसलडी मोटर मार्ग पर कार्य कर रहे हैं जहाँ तक का कार्य उनको विभाग द्वारा दिया गया है उस क्षेत्र में आप देख सकते हैं कि सड़क किनारे आपको झाड़ी तक नही मिल सकती चाहे सीजन बरसात का हो या गर्मी का जगमोहन रावत हमेशा अपनी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं
जब ठाकुर जगमोहन सिंह रावत से मीडिया ने बात की कि कभी आराम भी कर लिया करो तो जगमोहन सिंह रावत का कहना था कि उनको हराम का पैसा नहीं पचता जिस काम की उनको तनख्वाह मिलती है जिससे वे बरसों से अपने परिवार का लालन पालन कर रहे हैं तो उस कार्य को वे ईमानदारी से करते हैं
इस सड़क पर चलने वाले लोग जगमोहन सिंह रावत की कार्यकुशलता की तारीफ करते नही थकते जगमोहन सिंह रावत सुबह 9 बजे पहुच जाते हैं और 5 बजे छुट्टी होने पर ही घर के लिए निकलते हैं फिर चाहे वो बारिश हो या गर्मी हर समय तत्परता से ड्यूटी करते हैं।
-पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट