बरेली। बकरीद पर कुर्बानी से पहले बकरा चोरी होने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। पीड़ित ने थाना बारादरी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस तलाश मे जुट गई है। शहर में बकरीद पर कुर्बानी से पहले बकरा चोरी हो गया। कटरा चांद खां निवासी आसिम खां ने बताया कि बकरीद के त्योहार पर कुर्बानी के लिए बकरा खरीदा था। काले रंग का करीब एक साल का बकरा उनके घर के बाहर बंधा था। कुर्बानी से पहले वहां से किसी ने बकरे को चोरी कर लिया। काफी तलाश करने के बाद भी बकरा नहीं मिला। पुलिस ने 12 घंटे मे ही बिथरी की रामगंगा नगर कॉलोनी निवासी तालीम और सोनू को गिरफ्तार कर बकरा बरामद कर लिया। बारादरी मे कटरा चांद खां निवासी जरी कारीगर आसिम खां ईद पर कुर्बानी के लिए 20 जून को 32 हजार रुपये मे दो बकरे खरीदकर लाए थे। ईद से एक दिन पहले 28 जून को घर के बाहर बंधा काला बकरा किसी ने चोरी कर लिया।।
बरेली से कपिल यादव