संम्भल- जहां देशभर में ईद की खुशियां मनाई गयी वही उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में संघर्ष समिति के वरिष्ठ सदस्य जमालतुर्की के नेतृत्व में संघर्ष समिति के सदस्य ईद की खुशियों को त्यागते हुए धरने पर बैठे।
धरने पर बोलते हुए जमाल तुर्की ने कहा कि बुजुर्गों के पेट से रोटी, बच्चों से तालीम, व मासूमों के मुंह से दूध दानी छीन ली गई सम्भल को खण्डर बना दिया गया विनाश को देखते हुए संघर्ष समिति ने फैसला किया कि सम्भल वासियों के दुख के साथ खड़ा होया जाए हमारी मांग है कि या तो मुख्यालय सम्भल को 5 किमी के दायरे में बनाया जाए अन्यथा सम्भल तहसील को जिला मुरादाबाद से जोड़ा जाए अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन को संघर्ष समिति को मजबूर होना पड़ेगा।
धरने पर जमाल तुर्की, चौधरी रवि राज चाहल, राजकुमार सिंह, चौधरी अमर सिंह, अब्दुल करीम, मिया जान, मसूद हुसैन,मोहम्मद तंजीम, शमीमा खातून, सैय्यद जमील उर रहमान,आसिफ रजा, हमसरी बेगम, आदि मौजूद रहे
-सम्भल अंतिम विकल्प से संवाददाता सैयद दानिश की रिपोर्ट*