बहेड़ी, बरेली। जनपद के थाना देवरनियां क्षेत्र में ईट लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे महिला की मौत हो गई और उसके देवर व बेटी घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को अस्पताल भिजवाया लेकिन रास्ते में सरोज देवी की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना भोजीपुरा के गांव नौधना निवासी 35 वर्षीय सरोज देवी अपनी बेटी प्रीति और देवर मुकेश के साथ अपने मायके शेरगढ़ के गांव वैरमनगर गई थी। शनिवार की दोपहर करीब 11 बजे वे तीनों बाइक से घर लौट रहे थे। जब वे लोग देवरनिया में शेरगढ़ रोड स्थित वैरमनगर तिराहे पर पहुंचे तो सामने से आ रहे ईंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे वे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को अस्पताल भिजवाया, लेकिन रास्ते में सरोज देवी की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।।।
बरेली से कपिल यादव