बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनुपर क्षेत्र मे महिला ने पति पर यौन संबंध बनाने मे अक्षम होने का आरोप लगाया है। आरोप है कि जब उसने पति से इलाज कराने के लिए कहा तो उसके साथ मारपीट की। ससुराल वालों ने उस पर जेठ के साथ संबंध बनाने का दबाव डाला। विरोध करने पर दहेज में 10 लाख रुपये की मांग करते हुए घर से निकाल दिया। महिला की शिकायत पर बिथरी पुलिस ने पति समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला ने बताया कि 20 फरवरी 2023 को उसका विवाह भमोरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से हुआ था। पिता ने शादी में करीब साढ़े चार लाख रुपये खर्च किए थे। शादी के बाद पता चला कि पति यौन संबंध बनाने में अक्षम है। तब उसने इलाज कराने को कहा। इस पर पति, ससुर, सास, तीन जेठ और तीनों जेठानी गाली गलौज व मारपीट करने लगे। पति ने कहा कि पहले अपने पिता से एक लाख रुपये लेकर आओ तो इलाज कराएगा। आरोप लगाया कि 20 नवंबर को पति ने उसे अपने बड़े भाई के कमरे मे लेकर आया और संबंध बनाने का दबाव बनाया। विरोध करने पर सभी ने एक राय होकर मारपीट कर घर से निकाल दिया।।
बरेली से कपिल यादव