भदोही। समाजवादी पार्टी की लोक सभा उप चुनाव में गोरखपुर व फुलपुर सीट पर सपा प्रत्याशी का प्रचंड जीत होने पर सपा कार्यकर्ताआे के साथ जश्न मानते हुये प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेेश यादव के विकास की जीत बताते हुये गोरखपुर व फुलपुर की जनता का आभार प्रकट करते हुये बधाई दिया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता डा. आरके पटेल ने इन्द्रामिल चौराहे पर तो वही समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष मो. आरिफ सिद्दीकी ने चौरी रोड स्थित पायल टाकिज के पास सपा कार्यकर्ताआे के साथ जीत का जश्न मनाते हुये एक दुसरे का मुंह मीठा कराया। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष मो. आरिफ सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा की झूठी सरकार को जनता पूरी तरह नकारने का मन बना लिया है जिसका उदाहरण फुलपुर व गोरखपुर में हुये उप चुनाव में दिखाई पड़ा। उन्होंने कहा कि भाजपा के सरकार प्रदेश में बने एक वर्ष भी नही बीता की जनता पूरी तरह ऊब चुकी है। कहा प्रदेश सरकार द्वारा जनता के हित में अभी तक एक भी योजनाएं नही चालू किया गया। सिर्फ झूठे बोलबचन देकर जनता को ठगने का काम करने में लगे थे। किन्तु जनता अब उनके असली चेहरे को पहचान चुकी है और आने वाले 2019 के लोक सभा चुनाव में करारा जवाब देगी। इस दौरान डा.आरके पटेल ने कहा कि सपा की जीत अखिलेश यादव के काम की जीत है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनता को ठगने का कार्य किया जिसे जनता पूरी तरह जान चुकी है। कहा भाजपा सरकार जनता के हित में काम तो नही किन्तु परेशान करने वाला काम जरूर किया है। कहा नोटबंदी कर जहां जनता को परेशानी में खड़ा कर दिया तो वही जीएसटी कर लागू कर व्यापारियो को भी परेशान कर दिया। जिसका नतीजा है कि आज जनता भाजपा को देखना नही चाहती। इस अवसर पर मुख्य रूप से नांहक यादव श्यामधर यादव बब्बू देवा जायसवाल गुलाब राईन मास्टर अमजद अली विजय यादव मुन्ना यादव शेरा अख्तर अंसारी रूमी सिद्दीकी कमाल खां बब्लू सेराज अहमद सैयद वसीम अहमद फैसल खां मुख्तार हाशमी अनवर अली सहाबुद्दीन खां आफताब मंसूरी आदि रहे।
पत्रकार आफताब अंसारी