सम्भल। बुधवार को इनरव्हील क्लब द्वारा होटल गोल्डन स्पून में होली का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया जिसमें क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे ।कार्यक्रम में गीत संगीत के साथ होली क्वीन का चुनाव किया गया ।जिसका ताज मीनू रस्तोगी के सिर सजा इसके अलावा कार्यक्रम में हाउजी तथा लकी गेम खिलाएं गए जिसका महिलाओं ने जमकर लुत्फ़ लिया इस अवसर पर आगामी सत्र के लिए नई टीम की घोषणा भी की गई जिसमें सर्वसम्मति से आगामी वर्ष के लिए रिया आर्य को अध्यक्ष चुना गया अध्यक्ष दीपा रस्तोगी ने सभी का धन्यवाद देते हुए अपनी पूरी टीम को वर्ष भर अच्छे काम करने के लिए उपहार वितरित किए इस अवसर पर महिलाओं ने फूलों की होली खेली तथा एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं सचिव श्वेता तिवारी ने प्रेम और सौहार्द के पर्व होली की विशेषताएँ बताई । इस दौरान स्वाति रस्तोगी , सारिका की वर्मा ,नम्रता वर्मा ,नेहा मलय ,गूंजा गुप्ता ,गरिमा गोयल ,श्वेता रस्तोगी ,गरिमा रस्तोगी ,डॉक्टर लक्ष्मी शर्मा ,निधि रस्तोगी ,नीलम राधू ,सोनिया नागपाल ,शुभांगी रस्तोगी ,सलोनी अग्रवाल ,पूजा अग्रवाल शामिल रही है।