बरेली। इनरव्हील क्लब दीक्षिता ने टीचर्स डे को हर्षोल्लास से मनाया। बिथरी चैनपुर के प्राथमिक विद्यालय कलापुर की शिक्षिकाओं को मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया। चार्टर प्रेसिडेंट और फाउंडर डॉ दीक्षा सक्सेना ने साझा करते हुए बताया कि एक शिक्षक के बिना हम शिक्षा को प्राप्त नही कर सकते। हम अपने जीवन मे कितने ही बड़े और कामयाब इंसान क्यूं न बन जाएं लेकिन हमें अपने शिक्षक को नही भूलना चाहिए। हर साल शिक्षक दिवस डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन वाले दिन 5 सितंबर को मनाया जाता है। अध्यक्ष रितांशी श्रीवास्तव ने कहा कि हमें अपने शिक्षकों का आदर करना चाहिए और अपने बच्चों को भी यही सीख देनी चाहिए। सचिव दीपाली सक्सेना ने बताया कि इसके अतिरिक्त यहां पढ़ने वाले बच्चों के बीच एक ड्राइंग प्रतियोगिता भी करवाई और विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर डॉ दीक्षा सक्सेना, रितांशी श्रीवास्तव, दीपाली सक्सेना, स्मिता यादव, चित्रा जौहरी, गीता जैन, सौम्या स्वामी गुप्ता आदि क्लब पदाधिकारी और सदस्याएं उपस्थित रही।।
बरेली से कपिल यादव