इज्जतनगर मंडल के छह स्टेशनों का हुआ कायाकल्प, 26 को पीएम करेंगे वर्चुअल उद्घाटन

बरेली। इज्जतनगर मंडल के छह स्टेशनों का कायाकल्प किया जा चुका है। इन सभी छह स्टेशनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। जिसको लेकर इज्जतनगर मंडल की डीआरएम रेखा यादव ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बताया कि उद्घाटन 26 की सुबह पौने 11 बजे से शुरू होगा और साढ़े 12 बजे प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया जाएगा। आगे बताया कि मंडल के छह स्टेशनों की दशा सुधर गई है, जिसमें कन्नौज रेलवे, गुरसहायगंज स्टेशन, सिटी स्टेशन, पीलीभीत शामिल है। सभी छह स्टेशन यात्रियों की सुविधा के अनुकूल बन कर तैयार हो चुकी है। यहां पर यात्रियों की समस्या को ध्यान में रखा गया है। साथ ही दिव्यागजनों का भी ध्यान रखा गया है। उन्हें स्टेशन पर किसी प्रकार की दिक्कत हो। इससे पहले 11 स्टेशनों की दशा सुधारी जा चुकी है। 10.9 करोड़ की अनुमानित लागत से बरेली सिटी स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए प्लेटफार्म संख्या 1, 2, 3 व 4 पर स्वचालित सीडियां, कम ऊंचाई की गिरिल फैंसिंग की जाएगी। 13 करोड़ की अनुमानित लागत से कन्नौज स्टेशन पर प्लेटफार्म में सुधार किया जाएगा। 8.9 करोड़ की अनुमानित लागत से गुरसहायगंज स्टेशन पर स्टेशन के सर्कुलेटिंग परिसर में यातायात योजना के साथ-साथ सर्कुलेटिंग परिसर का विस्तार एवं सुधार के कार्य किये जाएंगे। 16.7 करोड़ की अनुमानित लागत से पीलीभीत स्टेशन पर स्टेशन के सर्कुलेटिंग परिसर में यातायात योजना के साथ-साथ सर्कुलेटिंग परिसर का विस्तार एवं सुधार का कार्य किया जाएगा। 15.9 करोड़ की अनुमानित लागत से टनकपुर स्टेशन पर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए नए मॉडर्न टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा। 10.7 करोड़ की अनुमानित लागत से काशीपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म पर वाटर बूथ के साथ वाटर कूलर भी लगाए जाएंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *