इज्जतनगर के रहपुरा जागीर मे विकसित होगा टेक्सटाइल पार्क

बरेली। सर्किट हाउस में रविवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें जनप्रतिनिधियों ने जिले में एक टेक्सटाइल पार्क बनाए जाने की जरूरत बताई। इसका प्रस्ताव अब शासन को भेजा जाएगा। मंत्री ने पूछा कि इंवेस्टर्स समिट में हुए एमओयू में से कोई बरेली जनपद में लंबित तो नहीं? डीएम रविंद्र कुमार ने उन्हें बताया कि इंवेस्टर्स समिट का कोई एमओयू जनपद मे लंबित नही है। प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं को लेकर यह बैठक की गई थी। डीएम ने मंत्री को बताया कि सीएम युवा उद्यमी योजना में कुछ बैंकर्स पर लापरवाही के लिए कार्रवाई भी की गई है जिससे प्राथमिकता पर लोन सुनिश्चित किए जा सकें। इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। बैठक में चर्चा हुई कि इज्जतनगर के रहपुरा जागीर में एक टेक्सटाइल पार्क भी विकसित होना चाहिए। इससे जहां जनपद के लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं इंडस्ट्री भी विकसित होगी। इस पर डीएम ने बताया कि रहपुरा जागीर मे चकबंदी का काम चल रहा है। इसे जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा। जिससे जमीन की उपलब्धता हो सके। जनप्रतिनिधि खुद इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने प्रस्ताव रखेंगे। बैठक में फूड पार्क व प्रोसेसिंग सेंटर के संचालन के बारे में भी चर्चा की गई। मुख्य विकास अधिकारी जगप्रवेश ने बताया कि जनपद में 183 प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है। 53 कार्य पूरे हो चुके है। अधिक लागत का कार्य पुरानी जेल के पुनर्विकास का चल रहा है। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने नगर निगम की योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधान परिषद सदस्य बहोरन लाल मौर्य, विधायक डॉ. डीसी वर्मा, डॉ. एमपी आर्य, डॉ. श्याम बिहारी लाल, डॉ. राघवेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *