Breaking News

इजरायल के साथ खड़े होने वाले इंसानियत के दुश्मन- तौकीर रजा

बरेली। सोमवार को इजरायल के हमलों के बाद फिलस्तीन मे युद्ध की स्थिति को लेकर आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा कि इजराइल फिलिस्तीन के बेकसूर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को मार रहा है। यह जुल्म की इंतेहा है। इजराइल ने मस्जिद-ए-अक्सा को भी कब्जे में ले रखा है। इस कत्ल-ए-आम पर लोगो में गुस्सा है। 17 नवंबर को जुमे की नमाज के बाद फिलस्तीन के लिए इस्लामिया मैदान में सामूहिक दुआ की जाएगी। मौलाना ने कहा कि जो लोग इस्राइल के समर्थन मे खड़े हैं, वह इंसानियत के दुश्मन है। उन्होंने कहा कि अफसोस की बात यह है कि जब युद्ध रोकने के लिए मतदान हुआ तो हमारे देश ने उससे दूरी बना ली जबकि सरकार को फलस्तीन के समर्थन में वोट करना चाहिए था। ऐसा नही हुआ यह बहुत तकलीफ की बात है। उन्होंने कहा कि आगे दिवाली का पर्व है इसलिए 17 नवंबर को नमाज ए जुमा इस्लामिया ग्राउंड मे इज्तेमाई दुआ की जाएगी। जिसमें सभी खानखाहों के सज्जादगान के साथ इंसानियत में यकीन रखने वाले इज्तेमाई दुआ में शामिल होंगे। मौलाना ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा के फलस्तीन मारे गए लोगों के लिए घरों में कुरान की तिलावत करे। इस मौके पर डॉ. नफीस खान, मुनीर इदरीसी, मोहम्मद नदीम खान, मोहम्मद सलीम खान, नदीम कुरैशी, अफजाल बेग आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *