बरेली। थाना किला क्षेत्र निवासी अलखनाथ मंदिर मे दर्शन करके लौट रही कुंवरपुर की एक नाबालिग किशोरी को मलूकपुर के रहने वाले रेहान ने हाथ पर पकड़कर जबरदस्ती खीचतान की। वहां मौजूद भीड़ ने आरोपी रेहान को पकड़ लिया। पुलिस को सूचना दी गई। युवक के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। किला से पुलिस फोर्स पहुंचा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले मे पीड़िता ने तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। थाना किला क्षेत्र के मोहल्ला कुंवरपुर की 17 वर्षीय किशोरी का कहना है कि वह दर्शन करके जैसे ही अलखनाथ मंदिर के बाहर आई। तभी सड़क पर मौजूद आरोपी रेहान उसका पीछा करने लगा। जब वह नहीं रुकी तो आरोपी युवक रेहान ने उसका हाथ पकड़कर खींचा। विरोध पर गाली गलौज और मारपीट करने लगा। जिससे वहां भीड़ जुट गई। कुछ राहगीरों ने आरोपी की पिटाई कर दी। सूचना पर पुलिस पहुंची। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। किला पुलिस का कहना है कि आरोपी मलूकपुर निवासी रेहान के खिलाफ विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को जेल भेजा जाएगा लेकिन विवाद एक तरफा प्यार का बताया जा रहा है। कुछ लोगों ने लव जिहाद की बात पुलिस से कही तो पुलिस ने लव जिहाद से इनकार कर दिया। वही इस मामले के बारे मे बताते हुए शिव सेना के जिलाध्यक्ष दीपक पाठक ने कहा कि देश में लगातार लव जिहाद जैसी घटनाएं सामने आ रही है जोकि गलत है।।
बरेली से कपिल यादव