इंवर्टि‍स वि‍श्‍ववि‍द्यालय के 7वें दीक्षांत समारोह में 360 छात्रों को मिले मेडल व डिग्रियां

बरेली। शनिवार को इंवर्टि‍स वि‍श्‍ववि‍द्यालय बरेली मे 7वीं कॉन्वोकेशन सेरेमनी (दीक्षांत समारोह) का आयोजन कि‍या गया। इस कार्यक्रम के मुख्‍य अति‍थि‍ केंद्रीय सहकारि‍ता राज्‍यमंत्री तथा पूर्वोतर राज्‍यों के केंद्रीय वि‍कास मंत्री बीएल वर्मा रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि परि‍वहन मंत्री, स्‍वतंत्र प्रभार अशोक कटारि‍या उपस्‍थि‍त रहे। इस कॉन्वोकेशन सेरेमनी के दौरान मशहूर दक्षि‍ण अफ्रि‍की क्रिकेटर जोंटी रोड्स को लिटरेचर, मि‍स वर्ल्‍ड, बॉलीवुड अभि‍नेत्री लारा दत्ता व अभिनेता चंकी पांडे को कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु डॉक्‍टरेट की मानक उपाधि‍ प्रदान की गई। इंवर्टिस विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर चुके सत्र 2018, 2019 व 2020 के विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई। जिसमें से 120 छात्रों को गोल्ड मेडल, 120 छात्रों को सिल्वर व 120 छात्रों को ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलाधिपति डॉ उमेश गौतम व मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कुलाधिपति ने मुख्य अतिथि बी एल वर्मा को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। पार्थ गौतम (एक्सक्यूटिव डायरेक्टर, इंवर्टिस विश्वविद्यालय) ने जोंटी रोड्स तथा चंकी पांडे को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया व अपने शब्दों से सभी को प्रेरित किया। कुलपति डॉ वाई डी एस आर्य ने इन्वर्टिस विश्वविद्यालय की सफलता के बारे में बताते हुए सभी को प्रेरित किया। इसके साथ सोनल गौतम ने मिस लारा दत्ता को भी प्रतीक चिन्ह के साथ सम्मानित किया व मिस लारा दत्ता ने अपने विचारों और शब्दों से छात्रों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने डॉक्टरेट की डिग्री दिए जाने व इंवर्टिस विश्वविद्यालय व कुलाधिपति का आभार व्यक्त किया। जोंटी रोड्स ने कहा कि असफलताओं से कभी डरना नहीं चाहिए। निरन्तर मेहनत व संघर्ष करने से आपको सफलता अवश्य मिलेगी। चंकी पांडे ने अपने फिल्मी डायलॉग से सभी का मन मोह लिया और उन्होंने छात्रों को कभी भी हताश न होने की सलाह भी दी। लारा दत्ता ने डॉक्टरेट इंवर्टिस यूनिवर्सिटी को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं बहुत खुश हूं, उन्होंने सभी छात्रों को प्रोत्साहित भी किया। इन्वर्टिस विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने के बाद चंकी पांडे ने कहा किया हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पल है जब विश्वविद्यालय ने मुझे डॉक्टर की उपाधि के लिए चुना। मैं विश्वविद्यालय का हार्दिक धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलताएं इतनी आसानी से प्राप्त नहीं होती है इसीलिए हम सबको चाहिए कि अपने जीवन में लगातार मेहनत करते रहें। सफलता आपके साथ चलती चली जाएगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक कटारिया (यातायात मंत्री, उत्तर प्रदेश) व बी एल वर्मा (केंद्रीय वि‍कास मंत्री) ने छात्रों को संबोधित किया तथा उन्हें प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अशोक कटारिया ने कहा कि वर्तमान में इन्वर्टिस विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र मे बहुत ही सुंदर कार्य कर रहा है। आज की दौर की शिक्षा वास्तव में बच्चों में एक नया स्किल डेवलपमेंट का कार्य कर रही है और उनकी हुनर को बढ़ावा दे रही है। आज यहां सभी विद्यार्थियों को मैं डिग्री प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई देता हूं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएल वर्मा ने कहा कि शिक्षा आज सभी के लिए जरूरी है। इन्वर्टिस विश्वविद्यालय इसके लिए लगातार सही कार्य कर रहा है। हम सभी को अपने सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए और जीवन की सभी ऊंचाइयों को प्राप्त करना चाहिए। छात्रों को उनकी सकारात्मक सोच ही उनके लक्ष्य तक पहुंचा सकती है। इसके बाद मुख्य अतिथि वरिष्ठ अतिथि तथा चेयरमैन सभी विद्यार्थियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर डिग्री की उपाधि प्रदान की। इस दौरान कार्यक्रम के सह-संयोजक तरुण गुप्‍ता, शि‍वांगी घि‍ल्‍डि‍याल एवं मि‍स‍ नसरीन जावेद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अमृतांश मिश्रा तथा बुशरा खन्ना ने किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *