इंद्रप्रस्थ इंद्रप्रस्थ कॉलेज में संपन्न हुई यूपीएससी 2020 प्रवेश परीक्षा

सहारनपुर- इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी सहारनपुर में उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई। संस्था के चेयरमैन डॉ. एस. सी. कुलश्रेष्ठ ने बताया कि हमारी संस्था को यूपीएससी-2020 की बीटेक प्रवेश परीक्षा हेतु परीक्षा केंद्र बनाया गया है। संस्था के कार्यकारी सचिव इंजी. ईशु मित्तल ने बताया कि संस्था में प्रवेश परीक्षा हेतु संस्था को सैनिटाइजेशन पूर्ण रूप से कराया गया है तथा पिछले 1 सप्ताह से सैनिटाइजेशन काराया जा रहा है और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। केंद्र अधीक्षक अनुज सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा अपराहन एक पाली में संपन्न कराई गई है। विश्वविद्यालय से नियुक्त नोडल अधिकारी द्वारा केंद्र पर परीक्षा संपन्न होने पर सभी स्टाफ की प्रशंसा की गई। संस्था में विभिन्न जिलों से आए 800 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए। कोविड-19 महामारी के चलते सभी छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी को सैनिटाइज करते हुए प्रवेश दिया गया। प्रवेश के समय सभी छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। विश्वविद्यालय से आए परीक्षा कंट्रोलर की देख-रेख में परीक्षा संपन्न कराई गई। परीक्षा समाप्त होने के पश्चात सभी छात्राओं को सोशल डिस्टेंसिंग से बारी-बारी निकास किया गया। जिसमें क्षेत्र की पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा ।

– सहारनपुर से मन्थन चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *