बरेली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होने के बाद शेष चरणों की वोटिंग को लेकर राजनीतिक दल धरातल पर जमे हुए है। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान वाले संसदीय क्षेत्र बरेली सीट को लेकर बुधवार को इंडिया गठबंधन समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने इंडिया गठबंधन के नेताओं को लोकसभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए मंत्र दिया। वही इंडिया गठबंधन के घटक दल समाजवादी पार्टी, कांग्रेस समेत विभिन्न दलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला और यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला समेत तमाम नेता मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव