इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन संत कबीर नगर की बैठक हुई संपन्न

संतकबीर नगर – रविवार को जनपद मुख्यालय पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष राहुल राय के अध्यक्षता में हुई ।
डाक बंगले पर आयोजित बैठक का मुख्य उद्देशय संगठन का गठन एवं विस्तार करना था।
बैठक को संबोधित करते हुए राहुल राय नें कहा कि पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की आईजेए हमेशा से ही पत्रकार के हित और मान-सम्मान की लडाई लड़ता आया है और आगे भी पत्रकारों के मान-सम्मान से समझौता नही होने दिया जायेगा। जिलाध्यक्ष ने जनपद की तीनों तहसील इकाइयों की कार्यकारिणी भंग कर दिया। साथ ही नई कमेटी के गठन के लिए तहसीलवार संयोजक नियुक्त किये गए हैं । खलीलाबाद तहसील की जिम्मेदारी विकास उपाध्याय व कमरे आलम सिद्दिकी को दी गई। इसी क्रम में मेंहदावल तहसील से अनिल यादव व राम अनुज मिश्र को संयोजक नियुक्त किया गया। तहसील धनघटा से इन्द्रेश यादव व एजाज अहमद को संयोजक नियुक्त किया गया । सभी नये नियुक्त पदाधिकारियों को जिलाध्यक्ष ने निर्देश दिया के जल्द ही बैठक करके वहां कार्यकारिणी का विस्तार करें। बैठक में जिला कमेटी के विस्तार पर भी चर्चा हुई । जिलाध्यक्ष ने सर्व सम्मति से अजय श्रीवास्तव जिला संयोजक की जिमेदारी सौपा। इसके अलावा मीडिया एकादश टीम के कप्तान की भी जिम्मेदारी अजय श्रीवास्तव को दी गई । दिवाकर शुक्ल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अमित पांडेय को कोषाध्यक्ष, सरफराज खान, यशवंत यादव , राकेश पाठक को जिलाउपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई । जिला संगठन मंत्री विकास उपाध्याय को और जिला मीडिया प्रभारी प्रसेन श्रीवास्तव समीप को बनाया गया । जिलामंत्री सन्दीप मिश्रा, अनुभव शुक्ल , परवेज अख्तर को बनाया गया । जिला कार्यालय सचिव की जिम्मेदारी शैलेश सिंह राजन को बनाया गया। जिले में क्रिकेट टीम का भी चयन हुआ जिसमें अजय श्रीवास्तव को कप्तान एवं कमरे आलम को उपकप्तान नियुक्त किया गया है । सभी नये चयनित पदाधिकारियों को जिलाध्य्क्ष सहित समस्त सद्स्यों नें बधाई दिया एवं संगठन की मजबूती हेतु जीजान से जुट जाने का निर्णय लिया । इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार केडी सिद्दिकी ने भी संबोधित करते हुए पत्रकारों के एकता पर बल दिया । इस दौरान सम्पादक रमेश शर्मा , विनोद अग्रहरि , रफीक अहमद सहित भारी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे ।

-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *