इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने का प्रस्ताव पारित

बछवाड़ा (बेगूसराय)- प्रखंड क्षेत्र के बछवाड़ा बाजार स्थित दियारा काम्प्लेक्स में मंगलवार को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बेगूसराय इकाई की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन तेघड़ा अनुमंडल अध्यक्ष मोहन झा ने किया। बैठक में एसोसिएशन के पिछले कार्यकलापों की समीक्षा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव मंजेश कुमार ने कहा कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन देश भर में पत्रकारों के हक़ की लड़ाई लड़ रही है। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन हमेशा ही पत्रकारों के लिए संघर्षशील रहता है और इसमें कहीं कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। आए दिनों पत्रकारों पर पुरे देश में कहीं न कहीं हमले होते रहते हैं जो कि निहायत ही शर्मनाक है। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष अमित मिश्रा ने कहा कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन देश भर में पत्रकारों का अग्रणी एसोसिएशन है। उन्होंने कहा कि कटिहार में विधायक के द्वारा पत्रकार को धमकी देने का मामला हो या बेगूसराय में चंदन शर्मा को डॉक्टर के द्वारा धमकी देने का, इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने हरेक जगह न्याय के लिए लड़ाई लड़ा और जीत हासिल की। वहीं प्रदेश सचिव पंकज मिश्रा ने बिहार में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्यता अभियान पर बल देते हुए पत्रकारों को जोड़ने एवं पत्रकार हित में काम करने पर बल दिया। बैठक के दौरान पत्रकार सुरक्षा कानून लागु करने का प्रस्ताव पारित किया गया। वहीँ बैठक के दौरान इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बेगूसराय इकाई के जिलाध्यक्ष सुमित कुमार बबलू ने डॉक्टर, पुलिस के तरह पत्रकारों के लिए मोनोग्राम बनाने का भी प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि बेगूसराय में एसोसिएशन की सदस्यता के लिए लगातार पत्रकारों से संपर्क किया जा रहा है। बैठक के दौरान बेगूसराय निवासी देश के जाने-माने पत्रकार अंजीत-अंजुम के पिताजी के देहांत के उपरांत पत्रकारों ने दो मिनट का मौन धारण किया एवं मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। बैठक में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला महासचिव देवेन्द्र कुमार, जिला मिडिया प्रभारी डब्लू कुमार राय, सुमित कुमार सिंह, अभिषेक भारती, अशोक कुमार, सुजीत कुमार, विजय भारती, मृत्युंजय कुमार, नागेन्द्र प्रसाद सिंह, चन्दन प्रसाद शर्मा, शकील रजा, शमशुल कमर समेत दर्जनों पत्रकार मौजूद थे।

-नसीम रब्बानी, पटना /बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *