इंडियन ग्रामीण वितरक केंद्र पर उज्जवला योजना के तहत वितरीत हुआ मुफ्त गैस कनेक्शन

भदोही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के गरीब परिवारों के लिए योजनाएंं चलाई जा रही है ताकिे उनके ज़िन्दगी में खुशहाली लाया जा सके। इसी तरह उज्जवला योजना के अंतर्गत गरीब परिवार के उज्जवल भविष्य के लिए महिलाओ को फ्री में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। शुक्रवार को सररोईं स्थित इंडियन ग्रामीण वितरक केंद्र पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के तहत उज्ज्वला दिवस ग्राम स्वराज अभियान कैम्प लगाय गया। जिसमे 120 अंत्योदय राशन कार्ड धारको को फ्री गैस कनेक्शन व गैस सिलेंडर चूल्हा पाइप रेगुलेटर एप्रेन आदि का वितरण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हौसिला पाठक मौजूद रहे।

इस दौरान श्री पाठक व इंडियन ग्रामीण वितरक के प्रोपराइटर जाफर बाबू अंसारी मैनेजर जाबिर बाबू अंसारी इम्तियाज़ खान ने अपने हाथों से सभी को मुफ्त गैस कनेक्शन सिलेंडर व चुल्हा आदि को दिया गया। वहीं बीजेपी जिलाध्यक्ष हौसिला पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उज्जवला योजना की शुरुआत की थी। यह योजना प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। उन्होने कहा कि इस योजना के लागू हो जाने के बाद न जाने कितने गरीब परिवार को धुंआ से मुक्ति मिल गई। उनके घरों में योजना के तहत गैस चूल्हा पहुंच गया। श्री पाठक ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार गरीबों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बना रही। ताकि वह भी समाज की मुख्य धारा से जुड़ कर खुशहाली भरे जीवन को जी सके। वही योजनाएं पात्रों के घर-घर में पहुंचे। यही सरकार की मंशा है। उन्होने कहा कि जो भी पात्र है उन्हे इस योजना का लाभ दिया जाए। कोई भी गरीब इससे वंचित न रहने पाए। वहीं इंडियन ग्रामीण वितरक के प्रोपराइटर जाफर बाबू अंसारी व मैनेजर जाबिर बाबू अंसारी इम्तियाज़ खां ने आये हुए गरीब पात्र महिलाओं को योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तो वहीं लोगो को मध्यान्ह भोजन भी कराया।

इस मौके पर अशोक पाठक, सुरेश दुबे, बब्लू सिंह ,प्रधान मोबिन अंसारी मो. सादिक अब्दुल रब प्रधान सुनील सिंह अक्षयधन आदि ग्राम के प्रधान व भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
– पत्रकार आफ़ताब अंसारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *