Breaking News

आस्था फाउंडेशन (ट्रस्ट)की नई पहल: डायबिटीज टाक शो में मधुमेह से से बचने की दी जानकारी

बिहार/पटना – आस्था फाउंडेशन (ट्रस्ट)की नई पहल की गई डायबिटीज टॉक शो मे मैं और मेरी डायबिटीज अक्सर यह बातें करते हैं कि मैं पिछले 10 वर्षों से डायबिटीज से ग्रसित हूं मुझे डायबिटीज होने से पिछले 2 सालों से किडनी खराब हो गया है मेरे आंख की रोशनी चली गई है सही तरीकों से खाने-पीने और समय पर डायबिटीज की दवा लेने से अब मैं ठीक महसूस करता हूं जब से मैंने सुबह में टहलना शुरु किया तो मेरा ब्लड शुगर कम हो गया कुछ इसी तरह के बातें डायबिटीज से पीड़ित लोगों ने आपबीती बया स्काडा बिजनेस सेंटर में आस्था फाउंडेशन के नेतृत्व में किया गया इस कार्यक्रम में मौजूद शहर के मशहूर फिजीशियन डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी ने लोगों को डायबिटीज के बारे में जागरूक किया और कहा अपने जीवन शैली में परिवर्तन ना लाने समय- समय पर डायबिटीज की जांच कराने की सलाह दी मौजूद लोगों से अपील की एवं दूसरी ओर कार्यक्रम में डायबिटीजलॉजिस्टि एस प्रकाश ने लोगों से कहा कि आप सुबह शाम कम से कम 45 मिनट जरूर टहले समय-समय पर भोजन ले जिससे कि डायबिटीज से बचा जा सके एवं कार्यक्रम में मौजूद डॉक्टर शांति राय ने महिलाओं से अपील की है कि आप अपने जीवन में तनाव ना लाएं भोजन में सदा हरी सब्जी का उपयोग करें अगर ज्यादा वजन बढ़ रहा हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें डायबिटीज से बचना बहुत जरूरी है कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने अपने डायबिटीज से संबंधित कई सवाल पूछे सभी डॉक्टर ने अच्छी तरह से सभी लोगों के प्रश्नों का उत्तर दिया संस्था के सचिव पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि डायबिटीज टॉक शो के आयोजन का मकसद था कि जो डायबिटीज से पीड़ित लोग है वह खुल कर अपना बातें डॉक्टर से शेयर करें जिससे कि उन्हें अपने डायबिटीज की सही जानकारी हो सके।

-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *