सहारनपुर-आज सहारनपुर में आसिफा रेप प्रकरण व भारत मे तेज़ी से बढ रही बलात्कारों को देखते हुए इसके खिलाफ आज एक प्रोटेस्ट निकाला गया।
जानकारी के अनुसार भारी तादात मे लोगों ने शामिल होकर अपने गुस्से का इज़हार किया। लोगो ने हाथों मे मोमबत्तियां जलाकर आसिफा को श्रृद्धांजलि दी। प्रोटेस्ट मे मौजूद राज्य स्तर निशानेबाज तालिब ज़ैदी ने कहा की यदि भाजपा सरकार मे लगातार ये अपराध चलते रहे और आसिफा व अन्य रेप पीड़ित महिलाओं के आरोपियों को सज़ा न दी गई तो मजबूरन हमे कानून अपने हाथों मे लेना होगा । वही इस दौरान युवा बसपा नेता मो. हमज़ा ने कहा की जो संविधान बहन बेटी की इज़्ज़त नहीं बचा सकता उस कानून का क्या फायदा। प्रोटेस्ट मे शहरवासी महिलाएं व भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे इस दौरन रजी अंसारी ,मो.आमिर , माज अंसारी , मो.यूसुफ , अली वामिक , आर्मीश रिज़वी व अन्य लोग मौजूद रहे ।