बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर मे रविवार की शाम तीन बच्चियों के अपहरण की अफवाह फैल गई। पुलिस ने जांच की तो मामला फर्जी पाया गया। इज्जतनगर के गांव कुम्हरा निवासी तीन बच्चियां रविवार को घर से आसाराम आश्रम जाने को निकली थी। तीन मासूम बच्चियों को अगवा करने की कोशिश की गई। तभी एक बाइक सवार ने उन्हें बहाने से बैठा लिया। बाइक चलने से पहले ही तीनों बच्चों कूदकर भाग गई। उन्होंने ग्रामीणों को बताया। एक बच्ची ने बताया कि उस युवक ने उन तीनों को 10-10 हजार रुपये में बेचने की बात कही तो वह बाइक से कूद गई। मौके पर पहुंचे हिंदू संगठन के लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों की हरकत बताकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक कर रही है। सूचना पर इज्जतनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि जांच मे मामला फर्जी निकला। बच्चियां बाइक सवार से मदद मांगकर बैठी थी। जिसको लेकर अफवाह उड़ा दी गई।।
बरेली से कपिल यादव