आशाओं ने अपनी मांगों को लेकर सीएचसी मे प्रदर्शन कर दिया धरना

बरेली। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र की सीएचसी पर आशाओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर धरना दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भी चिकित्सा अधीक्षक को दिया। इस दौरान आशाओं ने मांगे न मानी जाने पर नौ अगस्त को डीएम कार्यालय पर धरना देने की चेतावनी भी दी। स्वास्थ्य विभाग की आशाओं ने शुक्रवार को सीएचसी पर प्रदर्शन कर धरना दिया। ब्लाक अध्यक्ष ममता गौड़ ने कहा कि श्रम सम्मेलन की सिफारिश के अनुरूप संगिनी और आशा को राज्य स्वास्थ्य कर्मी के रूप में मान्यता देकर न्यूनतम वेतन, मातृत्व अवकाश, कार्यस्थलों में सुरक्षा की गारंटी दी जाए। अप्रैल से जून तक का बकाया भुगतान शीघ्र किया जाए। मंडल सचिव जयश्री गंगवार ने कहा 2015 से अब तक दुर्घटनाओं व अन्य कारणों से जान गंवाने वाली संगिनी व आशा के आश्रितों को 20 लाख रुपये मुआवजा दिए जाए। अशक्त हुई आशा, संगिनी को दस हजार रुपयों की मासिक पेंशन दी जाए। काम के घंटे कम कर वाउचर प्रथा बंद की जाए। दस लाख रुपयों का स्वास्थ्य बीमा स्वास्थ्य विभाग कराए। इस अवसर पर सुमन, सीमा, योगवती, सुषमा, बबली, कमलेश भगवती, सरोज, राधा, पवित्री, निर्मला, पूनम, कीर्ति, विद्या, रेखा, साधना, प्रियंका, सरिता, सुनैना, डौली, मीना, लक्की आशा मौजूद रही।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *