Breaking News

आवासीय क्षेत्र की विधुत समस्याओं का समाधान के लिए लगाया नया ट्रासफार्मर : राणमल खत्री

बाड़मेर/राजस्थान- बाड़मेर शहर के दानजी की होदी क्षेत्र में दो तीन दशकों से रहने वाले लोगों के आवासीय मकानों में विधुत सप्लाई के उतार चढ़ाव की समस्या का समाधान करने की भाखरा राम सुथार, महेन्द्र सिंह कोटड़ा, जसराज जागिड, हुक्मा राम जागिड,बलवीर माली, रूस्तम भाई, थानवीर माली, अर्जुन माली, सहित दर्जनों लोगों की मांग पर गौ सेवा आयोग अध्यक्ष और बाड़मेर विधायक मेवा राम जैन से की गई थी और विधायक द्वारा उच्च अधिकारियों से बात करने पर विधुत विभाग द्वारा स्वीकृति मिलते ही नया ट्रासफार्मर लगा कर कालोनी के लोगों की सबसे बड़ी विधुत समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया है।

राणमल खत्री कनिष्ठ अभियन्ता शहरी क्षेत्र प्रथम ने बताया कि शहरी क्षेत्रों के इन्द्रा कालोनी, कलाकार कालोनी, भौलिये री कृपा रोड़, कोजानियो का पाडा, श्रीयादे नगर ओर दानजी की होदी वीदासर से करीबन दस हजार लोगों की सबसे बड़ी विधुत समस्याओं का समाधान किया गया है और आने वाले दस पन्द्रह साल तक कालोनी के लोगों को विधुत समस्याओं के उतार चढ़ाव से निजात मिलेगी और इस क्षेत्र के आवासीय लोगों के लिए भविष्य में बेहतर लाइफ लाइन साबित होगी।

खत्री ने बताया कि नया ट्रासफार्मर लगाने के कार्य में महत्वपूर्ण योगदान जोधपुर विधुत वितरण निगम बाड़मेर के अधिशाषी अभियन्ता मुकेश कुमार छाजेड़ के निर्देशन में भौलिये री कृपा रोड़ पर विधुत व्यवस्थाओं के उतार चढ़ाव की समस्याओं का समाधान करते हुए नया ट्रासफार्मर विधुत विभाग के राण मल खत्री कनिष्ठ अभियन्ता शहरी क्षेत्र प्रथम, हरीश बोस और अशोक मौर्या टेक्निशियन, कूम्प सिंह लाईनमेन और उड़नदस्ता वाहन चालक धर्मा राम ने पिछले सप्ताह भर से चल रही तेज गर्मी के बावजूद भी विधुत व्यवस्थाओं को सुचारू किया।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *