झांसी- चिरगांव थाना क्षेत्र में आवारा जानवर के हमले से एक वृद्ध की मौत हो गई। जिससे आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर प्रर्दशन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत करा कराया। इसके बाद शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
चिरगांव थाना क्षेत्र में सड़क पर आवारा घूम रहे जानवर ने 55 वर्षीय दिलीप पर अचानक हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। यह देख स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और उन्होंने शव को सड़क पर रखकर प्रर्दशन किया। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि आवारा जानवरों पर नकेल कसी जाये। जिससे इस प्रकार के हादसे पुनः न हो। सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी कर आक्रोशित लोगों को शांत कराया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
रिपोर्ट: उदय नारायण कुशवाहा (झांसी)