बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव कुरतरा निवासी घर का सामान लेने जा रहे 65 वर्षीय बुजुर्ग पर आवारा सांड ने हमला कर दिया। जिससे वह गिरकर घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिवार वालों ने इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव कुरतरा निवासी 65 वर्षीय जगदीश उर्फ बाबूजी रविवार रात्रि मे घर का सामान लेने दुकान पर जा रहे थे। गांव मे आवारा घूम रहे सांड ने पीछे से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बुजुर्ग की खबर सुनकर परिवार के लोग भी पहुंच गए। परिवार के लोगों ने घायल बुजुर्ग को एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां इलाज के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गई। खबर सुनकर घर मे कोहराम मच गया।।
बरेली से कपिल यादव