बरेली। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की बैठक गन्ना सोसाइटी बरेली मे हई। बैठक मे किसानों की समस्याओं को सुनने के बाद पांच सूत्रीय समस्याओं का मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी को दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से आवारा पशुओं, बंदरों, जंगली सुअर, नीलगायों द्वारा फसल का किया जा रहा नुकसान जल्द बंद कराने की मांग की। नवाबगंज, बहेड़ी शुगर मिल से गन्ना किसानों का जल्द भुगतान मय ब्याज के कराने की मांग की गई। भाकियू टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष सोमवीर सिंह ने आवारा पशुओं को जल्द पकड़कर गौशाला में छोड़ने का आग्रह किया। किसानों को गन्ना पर्ची समय से भेजी जाने, भुगतान जल्द किए जाने की मांग की। किसानों के जिलाध्यक्ष सोमवीर सिंह ने आवारा पशुओं को जल्द से जल्द पड़कर गौशाला में छोड़ने का आग्रह किया। किसानों की केवाईसी लेखपालों द्वारा की जा रही है। इसे और सरल किया जाए। ज्ञापन देने वालों में जिला महासचिव सतेंद्र सिंह, प्रवक्ता हाजी एम इकबाल, महाराज सिंह यादव, राजेंद्र सिंह, कुलवीर राठी, जगत सिंह, यामीन मलिक, सतपाल गंगवार, फतेहचंद गंगवार, सुधीर चौधरी, तुलाराम, कृष्णपाल, प्यारेलाल, नक्षत्रपाल, अख्तर हुसैन, विजया सिंह आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव