आवारा पशुओं को लेकर भाकियू का अनिश्चितकालीन आंदोलन, आत्मदाह की भी दी चेतावनी

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। खुले मे घूम रहे छुट्टा पशुओं से किसानों की फसलों को बर्बाद करने और जांच में दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही नही करने के विरोध मे तहसील अध्यक्ष सुधीर बालियान की अगुवाई मे भाकियू कार्यकर्ता ब्लॉक मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। ब्लॉक मुख्यालय पर धरना पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे तहसील अध्यक्ष सुधीर बालियान ने बताया कि आवारा पशु किसानों की फसल बर्बाद ही नही कर रहे बल्कि किसानों पर हमला करके उनकी जान ले रहे है। जिम्मेदार किसानों की शिकायतों को अनसुना कर रहे है। बताया पिछले समय किए गए धरना प्रदर्शन को कार्यवाही का आश्वासन देकर खत्म करा दिया गया था लेकिन किसी समस्या का निदान और दोषियों पर कार्यवाही नही की गई। इसके अलावा जिला सहकारी बैंक के द्वारा दुर्घटना बीमा योजना मे घपला, शौचालय निर्माण में घपला, सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, कुरतरा शमशान भूमि की जमीन मे दरवाजा खोलने, पशु शैडो मे घपला की गई शिकायत पर की गई जांच में दोषी कर्मचारियों पर सालो बीतने के बाद कोई कार्यवाही नही की गई। बताया इस बा किसी के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन खत्म नही करेंगे। चाहे भूख हड़ताल ही क्यों नही करनी पड़े। तहसील संरक्षक राकेश कुमार ने तो आत्मदाह की भी चेतावनी दी है। धरना शुरू होने के करीब दो घंटे के बाद खंड विकास अधिकारी शैली गोबिल पुरानी परपाटी के चलते कार्यवाही का आश्वासन देकर धरना खत्म कराने धरना स्थल पर पहुंची लेकिन भाकियू कार्यकर्ता कार्यवाही के बाद ही धरना खत्म करने पर अड़े रहे। जिससे वह धरना बगैर खत्म कराए ही लौट गई।धरना स्थल पर तहसील अध्यक्ष सुधीर बालियान, जिला मीडिया प्रभारी अरविंद सिंह सोमवंशी, तहसील संरक्षक राकेश कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष झंडू सिंह गंगवार, विशाल पाल, करन सिंह, मानसिंह, सत्यप्रकाश गुप्ता, अब्दुल वाजिद आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *