Breaking News

आवारा कुत्ते ने मासूम पर किया हमला, कई जगह नोचा, आंख के पास हुआ गहरा घाव

बरेली। जनपद मे शहर से लेकर देहात तक आवारा कुत्तों का आतंक है। आए दिन हमले की घटना सामने आ रही है। जनपद के थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव धर्मपुर निवासी बलवीर सिंह के पांच वर्षीय पुत्र हार्दिक पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। उसके चेहरे व शरीर पर कई जगह नोच लिया। आंख के पास गहरा घाव हो गया है। परिजनों ने घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया है। मां शीला ने बताया कि सोमवार की शाम उनका बेटा हार्दिक घर के बाहर खेल रहा था। अचानक आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। इससे आंख और शरीर में अन्य जगह घाव हो गए। हार्दिक जब चीखा चिल्लाया तो परिवार के लोगों ने कुत्ते को भगाया। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। उसका उपचार चल रहा है। शहर मे 55 हजार आवारा कुत्ते है। इनके आतंक का आलम यह है कि रोजाना करीब 300 लोग एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाने अस्पताल पहुंच रहे हैं। छह साल में सिर्फ आठ हजार कुत्ते ही पकड़े जा सके हैं। फिलहाल, सात माह से कुत्तों को पकड़ने के लिए टेंडर की योजना बनाई जा रही है। अब तक टेंडर नही हो सका है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *