आला हजरत के नाम से सोशल मीडिया पर की अभद्र टिप्पणी, मुकदमा दर्ज

बरेली। देश ही नही विदेश में जाने-पहचाने जाने वाले आला हजरत लोगों की आस्था का केंद्र है। इनके नाम पर एक युवक ने अपने सोशल मीडिया पर बने चैनल पर अभद्र टिप्पणी कर दी। जब इसका पता उनके मुरीद को चला तो उसने कोतवाली मे आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आपको बता दें कि थाना कोतवाली क्षेत्र के दरगाह आला हजरत के एसडी मन्जूर रजा खां ने बताया सोशल मीडिया पर मुमताज सकलैनी नाम के व्यक्ति ने सरकार आला हजरत पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जिसके सोशल मीडिया चैनल का नाम कारी अहमद हसन ऑफिशियल है। मुमताज सकलैनी नाम का शख्स कोहाड़ापीर पुल के पास का रहने वाला है। उसने टिप्पणी मे बहुत ही गलत शब्दों का प्रयोग किया है। गन्दी गालियों का उपयोग भी किया है। उसने सरकार आला हजरत सरकार ताजुश्शरिया व बुजुर्गों पर गलत बयानबाजी की है। जिससे आला हजरत के चाहने वालो में आक्रोश है और उनकी भावनाओं को ठेंस पहुंची है। पुलिस ने आरोपी मुमताज सकलैनी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *