बरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को रोड शो से पहले आंवला लोकसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी व सांसद धर्मेंद्र कश्यप के समर्थन में जनसभा करने आ रहे हैं। प्रधानमंत्री की जनसभा देवचरा से सटे गांव आलमपुर जाफराबाद के सैनिक ग्राउंड मे होगी। पीएम की जनसभा की सुगबुगाहट मिलते ही कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने भी जनसभा के स्थान पर जाकर व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान किस तरह से व्यवस्था को देखना है इस पर चर्चा भी की गई। बताया जाता है कि पिछले लोकसभा चुनाव में भी पीएम नरेंद्र मोदी ने बरेली-बदायूं मार्ग स्थित देवचरा के आलमपुर जाफराबाद सैनिक ग्राउंड में जनसभा की थी। आंवला लोकसभा क्षेत्र में तीन विधानसभा बरेली की जिसमें बिथरी चैनपुर, फरीदपुर और आंवला विधानसभा आती है। बदायूं की दातागंज और शेखूपुर विधानसभा भी आती है। सांसद धर्मेंद्र कश्यप के मीडिया प्रभारी राहुल कश्यप के मुताबिक, जनसभा को ऐतिहासिक बनाने को तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। पीएम की जनसभा से पहले सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है। इस दौरान आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा के साथ एडीजी, आईजी, कमिश्नर, एसएसपी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव