आरआरजीएस क्लासेज ने अपनी मनायी चौथी वर्षगांठ

बिहार: वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित आआरजीएस क्लासेज ने अपना चौथी वर्षगांठ बाबा कोचिंग सेंटर में मनाया। संस्थान के संचालक ऋषिकेश कुमार द्वारा केक काट कर समारोह की सुभारम्भ की गई। इस मौके पर संस्थान के छात्र- छात्रओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति हुयी। नीतू सिंह, पूनम कुमारी, जुही कुमारी, के स्वागत गान से आगत अतिथियों का अभिवादन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के संचालक ऋषिकेश कुमार ने कहा कि सुदूर गांव में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नही है। बशर्ते उसे सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है। जिसे आरारजीएस पूरा कर अपने मेघावी छात्र-छात्राओं को अपने मार्गदर्शन में लक्ष्य की पूर्ति में रातदिन तत्पर हैं। इसी का प्रतिफल है कि बी-टेक की प्रवेश परीक्षा में 20 विधार्थियों ने सफलता अर्जित की है। बिहार पुल्स बहाली में भी 15 प्रतिभागियों ने अपना परचम लहराया है। इस मौके पर संजीव सुमन ने कहा कि कभी मेहनत बेकार नही जाता, जो पक्का इरादा के साथ मन में थान लेता है। उसे अपनी मंजिल आवश्य मिलती है। संस्थान के बी-टेक छात्र संजीब कुमार सुमन , हेमंत कुमार शाही, दीपक कुमार, निवेदिता कुमारी ,अवध कुमार वर्मा, किशन विधान, अमर कुमार के अलावे बिहार पुलिस टॉपर प्रतिभागी प्रवीण कुमार , नेहा सिंह, जूही कुमारी, पूनम कुमारी , ऋतिक रौशन, प्रियंका कुमारी, सतीश कुमार, साजन मुमार गुप्ता, नीरज कुमार, राकेस कुमार , चंचल कुमारी को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि मदन कुमार, अधिवक्ता राजेश कुमार , सत्येन्द्र कुमार यादव , रमेश कुमार तथा संचालन पिंटू कुमार द्वारा किया गया। जबकि संजीव कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम की समापन हुई।

-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *