लखीमपुर-:फरधान थाना क्षेत्र के पीलीभीत बस्ती हाईवे पर मोटरसाईकिल सवार दो लोगो को पिकप ने मारी टक्कर दोनो की मौके पर हुई तुरंत मौत उनमे से एक मृतक राजू 18 पुत्र रामगोपाल वर्मा निवासी शिवराजपुर जोकि फरधान से ही कुछ दूरी पर है।दूसरा मृतक मोहर्रम 40 पुत्र शहजाद निवासी देवकली घोसियाना थाना फरधान के है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है यह दुर्घटना लखीमपुर से आने पर लालपुर के पास अधारपुर के पास हुई है आये दिन होती रहती है यहाँ पर ऐसी धटनाये।
– अनुराग पटेल,लखीमपुर
आये दिन हो रही घटनाओं में शामिल हुई यह घटना फिर दो लोग हुए मौत का शिकार
![](https://antimvikalp.com/wp-content/uploads/2018/04/IMG-20180416-WA0028.jpg)