Breaking News

आत्महत्या को उकसाने के मामले मे दो लोगों पर मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

बरेली। थाना किला क्षेत्र मे तेजाब पीकर वृद्धा के खुदकुशी करने के मामले मे भतीजी समेत दो लोगों के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने के आरोप मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वे लोग रुपयों की खातिर वृद्धा को प्रताड़ित करते थे। आपको बता दे कि थाना किला क्षेत्र के पुलकाजी नीम की चढ़ाई निवासी शीला देवी ने 25 जून को तेजाब पीकर खुदकुशी कर ली थी। इस मामले मे गणेशगंज पूरनपुर निवासी सौरभ गुप्ता ने उन्हें अपनी बुआ बताते हुए दीप्ति गुप्ता और उसके मौसा के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सौरभ का कहना है कि दीप्ति उनकी बुआ की भतीजी है और वे लोग साथ ही रहते थे। आरोपी उनकी बुआ पर मकान अपने नाम करने और बैंक खाते में पड़ी रकम देने के लिए प्रताड़ित करते थे। इसके चलते कुछ दिन पहले बुआ घर से भी चली गई थी। फिर उन्हें लगा कि सब कुछ ठीक हो जाएगा और वह वापस चली आई मगर आरोपियों ने उन्हें फिर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। जिसके चलते उन्होंने खुदकुशी कर ली। किला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *