आत्महत्या की धमकी देने वाले निलंबित प्रधानाध्यापक पर मुकदमा दर्ज

*प्रधानाध्यापक ने भूख हड़ताल की धमकी

बरेली। जनपद के ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद के बीईओ ने प्राथमिक स्कूल सहासा के निलंबित प्रधानाध्यापक रामगोपाल वर्मा पर मुकदमा दर्ज कराया है। रामगोपाल ने बीते दिनों एडी बेसिक और बीएसए पर आरोप लगाते हुए आत्महत्या की धमकी दी थी। थाने मे दी तहरीर मे बीईओ मुकेश कमल भारती ने कहा कि रामगोपाल वर्मा पर कंपोजिट ग्रांट की धनराशि का गबन करने, स्कूल में शिक्षण कार्य न करने, अधिकारियों से अभद्र भाषा का प्रयोग करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप थे। इन आरोपों के चलते उन्हें निलंबित किया गया था। 30 दिसंबर को एक सोशल मीडिया ग्रुप मे उन्होंने एडी बेसिक, बीएसए आदि पर झूठे आरोप लगाकर आत्महत्या करने की धमकी दी। निलंबन के बाद से वह लगातार अनर्गल आरोप लगाकर अपनी बहाली का प्रयास कर रहे है। इससे विभागीय अधिकारियों की छवि धूमिल हो रही है। वित्तीय अनियमितताएं, विभाग की छवि धूमल किए जाने, शिक्षण कार्य न करने, गांव मे व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर गुटबंदी करने आदि आरोपों मे मुकदमा दर्ज करने को कहा गया है। बिशारतगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए रामगोपाल ने भूख हड़ताल की धमकी दी है। पहली जनवरी को उन्हें बहाल कर दिया गया था मगर उनकी वेतन वृद्धि रोकने के साथ ही दूसरे ब्लॉक में तैनात कर दिया था। रामगोपाल ने कहा कि उनके साथ अन्याय किया जा रहा है। यदि वेतन वृद्धि बहाल नही की गई और पास के स्कूल मे तनाती नही हुई तो वह बीएसए दफ्तर मे भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *