बरेली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम मे हुए आतंकी हमले के बाद देशभर मे गुस्सा है। लोग सड़कों पर उतरकर आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। बरेली जिले मे भी बुधवार को लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। राष्ट्र जागरण युवा संगठन, नाथनगरी सुरक्षा समूह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहित कई संगठन की ओर से पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट को सम्बोधित ज्ञापन प्रधानमंत्री को प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया है कि पहलगाम की घटना बहुत ही दर्दनाक है आतंकवादियों का एक ही मजहब क्यों धर्मपूछ कर कपड़े उतरवाकर हत्या करना इस्लामिक आतंकवाद इंगित करता है। इस मानवता के दुश्मनों का नाश होना जरूरी है। पीएम मोदी से अपील की गई है कि आतंकवादियों का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। जो हिन्दुओं पर अत्याचार कर मौत के घाट उतार रहे है। बुधवार को सेठ दामोदरदास पार्क में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के विरोध में नारेबाजी की जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। डीएम कार्यालय पर पाकिस्तान के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई और पुतला फूंका गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला को ज्ञापन सौंपा। संगठन के महामंत्री दुर्गेश गुप्ता ने कहा कि आतंकवादियों की हरकत बेहद कायरना है, जिस तरह निर्दोष लोगों के धर्म पूछ कर निशाना बनाया गया है वह गंभीर है। केंद्र सरकार को जल्द ही इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने एकत्र होकर इसका विरोध किया। आतंकी हमले की निंदा करते हुए आतंकवाद का पुतला हुआ इस दौरान छात्रों ने हमले मे मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की साथ ही भारत सरकार से मांग की कि वह हमले को लेकर कठोर कार्रवाई करें जिससे भविष्य में इस तरह के हमले न हो और निर्देशों की जान न जाए। इसके साथ ही राष्ट्रीय बजरंग दल की सौमिल अग्रवाल के नेतृत्व मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय मे सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। कहा हम मांग करते है कि घटना में शामिल सभी आतंकवादियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोरतम दंड (मृत्युदंड) दिया जाए। जम्मू-कश्मीर मे हिंदू यात्रियों व पर्यटकों की सुरक्षा के लिए स्थायी व प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मृतकों के परिवारों को उचित आर्थिक सहायता एवं एक परिजन को सरकारी सेवा प्रदान की जाए। प्रदर्शन के दौरान रोहित गंगवार, अमित कुमार गंगवार, हरीश कुमार , शिवा, विपिन, सुनीता, शीतल, मोनू दिवाकर, गोविंद, अर्जुन, नेमचंद, हीरालाल, विजय मौर्य, राधा शर्मा, सीमा अग्रवाल, शशि लता, विजय मौर्य आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव