बरेली। शहर के थाना कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर मे रहने वाला 13 वर्षीय छात्र प्रयाग रस्तोगी अचानक अपने घर के बाहर से लापता हो गया। जिससे पूरे इलाके मे सनसनी फैल गई है। सर्राफा व्यापारी संजीव रस्तोगी उर्फ मोनू का बेटा प्रयाग शनिवार की सुबह करीब 8 बजे के आसपास घर के बाहर से अचानक गायब हो गया। परिजनों ने तुरंत उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली थाने मे दर्ज कराई और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। प्रयाग रस्तोगी कक्षा आठ का छात्र है और बिहारीपुर स्थित बाबा बसंत दास स्कूल में पढ़ता है। घटना के दिन अपने घर की छत पर बैठकर स्कूल का प्रोजेक्ट बना रहा था। तभी अचानक एक हवा के झोंके से उसका प्रोजेक्ट पेपर उड़कर घर के बाहर गिर गया। प्रयाग पेपर उठाने के लिए नीचे उतरा और बाहर गया लेकिन इसके बाद वह घर वापस नही लौटा। इस घटना के बाद प्रयाग की मां रुचि रस्तोगी उर्फ रश्मि रस्तोगी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद थाना प्रभारी दिनेश कुमार और बिहारीपुर चौकी इंचार्ज नेपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ कर हर संभव दिशा में जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव