सहारनपुर- गुलशेर मलिक को आजाद समाज पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिली है उन्हे पार्टी का नगर विधानसभा प्रभारी व जिला सचिव मनोनीत किया गया है।
आज भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी की सयुक्त बैठक की गई जिसमें जिले में होने जा रहा भीम आर्मी भारत एकता मिशन का जिला स्तरीय प्रथम अधिवेशन 2023 व ‘कार्यकर्ता सम्मान समारोह कार्यक्रम की रूप रेखा पर चर्चा की और भीम आर्मी चीफ व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद जी के कंधों को मजबूत करने के लिए काशी मोर्या जी को जिला कोषाध्यक्ष विष्णु दत्त जी को जिला मुख्य सचिव विजयपाल जी को जिला संगठन मंत्री, रमाभन्त जी को महानगर प्रभारी, सचिन कुमार को जिला कार्यालय सचिव, मौ० गुलशेर जी को नगर विधानसभा प्रभारी जिला सचिव ओमपाल जी को जिला समन मन्त्री व पुनम सिमार जी की जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा व सैकडो लोगो ने पार्टी का दामन थामा। जिलाध्यक्ष भीम आर्मी शीर्ष अम्बेडकर जी ने जिला स्तरीय प्रथम सम्मेलन के कार्यक्रम को सफल बनाने व चन्द्रशेखर भाई जी के हाथों की मजबूत करने की अपील की जिसमें जिला अध्यक्ष करणवीर जी ने सैकड़ो कार्यकत्ताओं की पार्टी ज्वाइवन कराई जिसमें निम्न लोग मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा श्रीम आर्मी विनीत शम्करवाल जी इस्माइलपुर
जिला संगणक शोर्य अम्बेडकर जी भीम आर्मी जिलाध्यक्ष – श्री कर्णवीर, सिहजी आजाद समाज पार्टी, विनीत जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा महानगर संयोजक, विम्मी पालिवाल भीम आर्मी तहसील संयोजक जितेन्द्र कुमार, भीम आर्मी जिला कार्यालय सचिव • सचिन कुमार मौजूद रहे।
– सहारनपुर से रविश आब्दी