वाराणसी- बड़ागॉव थाना क्षेत्र के चिउरापुर गांव निवासी एक किसान के कच्चे दालान में बीती रात उपले की चिंगारी से लगी आग में अंदर रखे घर गृहस्थी के सामान सहित काफी मात्रा में रखा अनाज जलकर नष्ट हो गया ।
जानकारी के अनुसार उपरोक्त गांव निवासी किसान लालजी यादव अपने मकान के बाहर बने एक कच्चे दालान में एक तरफ पशुओं को बांधते हैं और दुसरी तरफ घर गृहस्थी का सामान रखते हैं । बीती रात पशुओं को मच्छरों से बचाने के लिये उपले जलाकर धुंआ करके मकान मे सौने चले गये रात्री १० उपले से निकली चिंगारी ने दालान को अपनी चपेट में ले लिया पशुओं की चीख पुकार पर किसान ऩे उठकर देखा तो आग लगी थी जिसपर वह शोर मचाते हुये किसी तरह पशुओं को बाहर निकाला जब तक आसपास के लोग एकत्रित होकर आग पर काबू पाते तब तक अंदर रखा १७ कुंतल गैंहू और २० कुंतल चावल सहित घर गृहस्थी के अन्य सामान जलकर नष्ट हो गये जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख के आसपास बताई जाती है ।
रिपोर्ट-:मनीष मिश्रा बड़ागाँव