गाजीपुर- नंदगंज थाना क्षेत्र के बासु चक गांव में आग की चपेट में आने से लगभग आधा दर्जन रिहायशी झोपड़ियां जलकर खाक हो गई जबकि 4 मवेशी भी जल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दलसिंगार राम की तीन झोपडिया व 4 गाय तथा घर का पूरा समान जल गया। पीड़ित के मुताबिक लगभग 3 लाख का के सामानों की क्षति हुई है। वही इसी अग्निकांड में राज नारायण राम की दो झोपडिया और एक मोटरसाइकिल, एक साइकिल व घर का पूरा समान भी जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर