आगरा में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए अखिलेश,एक साथ दिखे यूपी के दो लड़के

आगरा – कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज आगरा पहुंच गई है.यात्रा का उत्तर प्रदेश में आज आखिरी दिन है.यूपी में यात्रा के आखिरी दिन राजनीति के दो बड़े नेता राहुल गांधी और अखिलेश यादव एक मंच पर नजर आए हैं.सात साल बाद ऐसा नजारा देखने को मिला है जब राहुल गांधी और अखिलेश यादव एक मंच पर नजर आए हैं.दरअसल,राहुल गांधी की न्याय यात्रा को सहयोगी दलों से साथ का लंबा इंताजर रहा है.राहुल अपनी न्याय यात्रा लेकर पश्चिम बंगाल पहुंचे तो ममता बनर्जी ने झटका दे दिया और उनकी यात्रा से दूरी बना ली. यात्रा बंगाल से बिहार पहुंचा तो नीतीश कुमार ने पाला बदल लिया और वे फिर से बीजेपी साथ चले गए और सूबे में सरकार बना ली. बिहार से जब राहुल उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुए तो इस बात की गांरटी नहीं थी कि अखिलेश यादव राहुल की यात्रा में हिस्सा लेंगे क्योंकि खुद अखिलेश यादव ने ऐलान कर दिया था कि सीट बंटवारा पूरा होने के बाद ही भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे.अब इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के बीच धुंध के बादल छटने लगे हैं. कांग्रेस की समाजवादी पार्टी के साथ आम आदमी पार्टी से भी बात बनने लगी है. ऐसे में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज आगरा पहुंची है, जिसमें समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव भी शामिल हुए. राहुल,अखिलेश और प्रियंका की रोड शो के बाद एक संयुक्त सभा भी होगी.अगर देखें तो करीब सात साल बाद यूपी के दो लड़के अखिलेश यादव और राहुल गांधी एक बार फिर से एक मंच पर नजर आए हैं.इससे पहले साल 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ा था,लेकिन ताकत नहीं दिखा पाए थे.राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज यूपी से राजस्थान पहुंच जाएगी. उससे पहले अलीगढ़ में न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. ओबीसी, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा. न्याय यात्रा यूपी बुलंदशहर से शुरू होकर अलीगढ़ पहुंची थी. राहुल गांधी की न्याय यात्रा में प्रियंका गांधी भी मौजूद थी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल और प्रियंका का जोरदार स्वागत किया. प्रियंका गांधी ने भी युवाओं के रोजगार उठाकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. प्रियंका गांधी ने किसानों का भी मुद्दा उठाया.वहीं, राहुल की न्याय यात्रा में सड़कों पर बैनर पोस्टर लगाए गए थे, जिसमें चौधरी चरण सिंह के साथ इंदिरा गांधी की तस्वीरें लगाई गई थीं. लोकदल के स्थानीय नेता के साथ राहुल गांधी की तस्वीर भी नजर आ रही थी. साथ ही लिखा गया है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा अलीगढ़ आने पर लोकदल स्वागत और समर्थन करता है. लोकदल वही पार्टी थी जिसकी स्थापनी चौधरी चरण सिंह ने की थी. बाद में अजीत सिंह की अगुवाई में लोकदल राष्ट्रीय लोक दल में बदल गई.2024 के चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने NDA के साथ जाने का फैसला किया है. ऐसे में कांग्रेस की तरफ से ये कहा जा रहा है कि भले ही पटना, बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली में INDIA गठबंधन की चार बैठकों में भाग लेने के बाद RLD NDA में शामिल हो गया, लेकिन आज सुबह भारत रत्न चौधरी चरण सिंह द्वारा स्थापित मूल लोकदल के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा और राहुल गांधी का बेहद उत्साह के साथ स्वागत किया. ये RLD के बहाने और दिखावे के बारे में बहुत कुछ कहता है. कांग्रेस की तरफ से तस्वीरों के साथ ये पोस्ट वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *