गाजीपुर- वर्षों से विकास की बाट जोह रहे जनपद वासियों के लिए आने वाला रविवार खुशियों की सौगात ले कर आ रहा है। कई सालों से बन रहा जिला अस्पताल का इमरजेंसी विभाग आखिर कार बन कर तैयार हो गया है। बतादें की गोराबाजार स्थित सीएमओ कार्यालय के पास बनाए गए 200 बेड के नए भवन में इमरजेंसी सेवा 11 मार्च से प्रारंभ होगी और 12 मार्च से पूर्ण रूप से सेवा प्रारंभ हो जाएगी । इमरजेंसी सेवा के लिए तैयार ये अस्पताल जनपद के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी। इसकी शिफ्टिंग के लिए जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर एस एन प्रसाद लगातार बेड के सिफ्टिंग सहित साफ -सफाई आदि का कार्य कराते नजर आए । वहीं सोमवार को नए भवन में ओपीडी का भी कार्य शुरु हो जाएगा । ओपीडी और इमरजेंसी को शहर के बाहर शिफ्ट करने को लेकर जिले के दवा व्यवसायी दुखी हैं। क्योंकि नए चिकित्सालय के पास मेडिकल स्टोर के लिए कोई व्यवसायिक कटरा उपलब्ध नहीं है । वहीं सरकारी सूत्रों की माने तो जब डॉक्टरों को बाहर की दवा लिखने की मनाही है तो फिर ऐसे में वहां मेडिकल स्टोरों की जरूरत ही क्या है। मरीजों को दी जाने वाली सभी दवा अस्पताल में ही सरकार उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्प है। कई बार के आश्वासनों के बाद अंततः रविवार से गाजीपुर के लोगों को नये भवन मे बहुप्रतीक्षित चिकित्सा सुविधा मिलनी प्रारंभ हो जाएगी। वहीं दूसरी तरफ इसको लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि ये अस्पताल अखिलेश सरकार की देन है इसे बीजेपी सरकार की उपलब्धि बताने का प्रयास न किया जाय।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर