आकाशीय बिजली का कहर अलग-अलग गांव में युवती समेत तीन लोगों की मौत

हमीरपुर- राठ तहसील क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवती समेत तीन लोगों की मौत हो गई | तहसीलदार राठ अभिनव चंद्रा ने दैवीय आपदा के प्रभारी को अपनी रिपोर्ट भेज कर यह जानकारी दी है | तहसीलदार का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद संबंधित परिवारों को राहत सहायता प्रदान कर दी जाएगी | तहसील राठ के ग्राम बरुआ निवासी काशीप्रसाद उम्र 62 वर्ष पुत्र फूंदीं अपनी बकरियां चराने खेत में गया था| दोपहर करीब 1 बजे अचानक उसके ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई | जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई | मृतक के पास 0. 607 हेक्टेयर जमीन है | मृतक के परिवारी जनों द्वारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है | इसी प्रकार राठ तहसील के पथनौड़ी गांव निवासी मुन्नालाल पुत्र सोहनलाल अहिरवार 26 वर्ष अपने बहनोई रामपाल पुत्र राम सहाय के साथ बाइक से जा रहा था| तभी अचानक बारिश होने लगी बारिश से बचने के लिए दोनों एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए हैं | तभी आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आकर मुन्ना लाल की मृत्यु हो गई | जबकि उसका बहनोई भी बुरी तरीके से घायल हुआ | मृतक मुन्नालाल अविवाहित बताया गया | मृतक के परिवार में उसके वृद्ध माता पिता श्रीमती संतोषरानी व पिता सोहनलाल है | तहसीलदार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुन्नालाल के परिजनों को राहत सहायता प्रदान की जाएगी | राठ तहसील के सरसेड़ामाफ़ मौदहा बांध के दक्षिणी किनारे पर घूमने आए ग्राम मसगांव तहसील मौदहा निवासी व प्राइमरी पाठशाला बसवारी में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात अभिजीत पुत्र जगभान व एक छात्रा श्वेता पुत्री सुखपाल निवासी ग्राम गहरौली तहसील मौदहा घूमने गए थे तभी आकाशीय बिजली गिरने से श्वेता उम्र 23 वर्ष की मौके पर मौत हो गई| श्वेता डीएलएड की छात्रा थी | जबकि सहायक अध्यापक अभिजीत घायल हो गया| अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि जनपद में बीते रोज आकाशीय बिजली गिरने से 3 राठ तहसील क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांव के 3 लोगों की मौत हुई है | मृतक परिवारों को देवीय सहायता नियमानुसार प्रदान की जाएगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *