मुरादाबाद – पुलिस महानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र विनोद कुमार सिंह द्वारा महानगर के समस्त पत्रकार बन्धुओं को रात्रि भोज पर आमंत्रित किया गया। बीती रात महानगर के ड्राइव इन 24 होटल में महानगर के समस्त पत्रकार बन्धुओं एवं प्रषासनिक अधिकारियों को रात्रि भोज पर आमंत्रित किया गया। जहाँ आई0जी0 ज़ोन द्वारा पत्रकारों को उनके कार्य के लिये सराहा गया। वहीं पत्रकारों द्वारा आई0जी0 विनोद कुमार को उनके 6 महीने में किये गये सर्वोत्तम कार्यों के लिये बधाई दी गयी। रात्रि भोज के बाद पत्रकारों के विषेष अनुरोध पर आई0जी0 जोन द्वारा एक मधुर गीत ‘‘जब कोई बात बिगड़ जाये जब कोई मुष्किल पड़ जाये तुम देना साथ मेरा’’ सुनाया गया। आई0जी0 विनोद कुमार मण्डल के पहले ऐसे अधिकारी हैं जिन्होंने पत्रकारों का सम्मान बढ़ाया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे0रविन्द्र गौड़, पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल, क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन अर्पणा गुप्ता, क्षेत्राधिकारी कोतवाली पूनम सिरोही, क्षेत्राधिकारी कटघर सुदेष गुप्ता, सी0ओ0 हाईवे, सी0ओ0 कांठ, सी0ओ0 बिलारी, सी0ओ0 ठाकुरद्वारा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।