मीरजापुर-मामला कटरा थाना पुलिस ने एक सट्टेबाजी वाले गिरोह का पर्दाफाश किया और 9 सट्टेबाजों को गिरफ्तार भी किया ।गणेशगंज निवासी काजू सोनी के मकान में सट्टेबाजी का कारोबार चलता था गिरफ्तार सट्टेबाजों में सोहन लाल,शाह मोहम्मद,विशाल केशरी,मयंक गुप्ता,बृजेश दुबे,दिलीप सोनी,जमुना प्रसाद,विवेक अग्रहरि को आईपीएल पर सट्टा खेलते गिरफ्तार किया गया उस स्थान से 8400 रुपया नगद और आठ मोबाइल के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।मिर्ज़ापुर में इन सटोरियो ने मचा रखा था आतंक ।
मिर्ज़ापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट
आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा खेलते सट्टेबाज़ गिरफ्तार
