बरेली। इंडियन आर्थोपेडिक एसोसिएशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी मे खुशलोक अस्पताल के एमडी डॉ. विनोद पागरानी को उप्र का प्रतिनिधि सदस्य चुना गया है। बरेली आर्थोपेडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके डॉ. विनोद पागरानी वर्तमान में उप्र आर्थोपेडिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हैं। मंगलवार को आईएमए में आयोजित कार्यक्रम में पदाधिकारियों ने डॉ. पागरानी को बधाई दी। प्रेसवार्ता में बरेली आर्थोपेडिक एसोसिएशन के सचिव डॉ. सुमित मेहरा ने बताया कि आईओए की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में प्रदेश से दो प्रतिनिधि सदस्य चुने जाते है। इस वर्ष प्रदेश से डॉ. विनोद पागरानी और आगरा के डॉ. संजय धवन का निर्वाचन हुआ है। आईओए के राष्ट्रीय मुख्यालय ने इसकी सूचना दी। आईएमए के निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रवीश अग्रवाल, आईएमए अध्यक्ष डॉ. अतुल श्रीवास्तव, डॉ. रवि मेहरा, डॉ. अनूप आर्य ने डॉ. विनोद पागरानी को बधाई दी। डॉ. विनोद पागरानी ने कहा कि एसोसिएशन मे प्रदेश के चिकित्सकों के विचार और समस्याओं के उचित मंच तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। इसके साथ ही बरेली और आसपास के आर्थोपेडिक डॉक्टरों के निपुणता को और बेहतर करने को कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव
