आईएमसी प्रमुख ने 10 जून को होने वाले प्रदर्शन को किया स्थगित, जल्द होगा एलान

बरेली। भाजपा की प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर ए इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद मुसलमानों मे गुस्से के बाद आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान द्वारा नुपुर शर्मा को भाजपा से बर्खास्त कर गिरफ्तारी की मांग करते हुए 10 जून को बरेली सहित देश भर मे धरना प्रदर्शन का एलान किया था। पिछले दिनों नुपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित किए जाने पर मौलाना ने कहा था आधा काम हुआ आधा बाकी है। गिरफ्तारी न होने तक प्रदर्शन नही रुकेगा। इस बीच मंगलवार को आईएमसी प्रतिनिधि मण्डल ने एसएसपी से मुलाकात कर पुलिस महानिदेशक को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही को पत्र भेजा है। संतुष्ट होने पर 10 जून को गंगा स्नान पड़ने पर शरारती तत्व अमन खराब न कर सके इसलिए फिलहाल धरना स्थिग्त कर दिया। अगली तारीख का एलान जल्द ही किया जाएगा जो 15 दिन के अंदर ही होगी। प्रेस वार्ता मे मौलाना ने कहा धरना स्थगित किया गया है। मौलाना ने कहा कानपुर मे जो कुछ किया जा रहा मुसलमानों मे खौफ पैदा करने को किया जा रहा है। जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। न ही मुसलमान आप के जुल्म से डरेगा। जल्द ही कानपुर जा कर पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। साथ ही पुलिस महानिदेशक से मुलाकात कर एक तरफा कार्यवाही पर बात की जायेगी। प्रेस वार्ता मे डॉ नफीस खान, नदीम खान, मुनीर इदरीसी, मौलाना एहसानुल हक चतुर्वेदी, मौलाना जीशान मकदूमी, मुजाहिद हुसैन मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *