आंवला, बरेली। बीएसएनएल मोबाइल टावर पर चढ़कर हंगामा करने पर गुरुवार को पुलिस ने युवक और उनके पिता पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मनौना के महंत पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पहले भी दोनों पर रिपोर्ट दर्ज है। एसआई रहतम अली ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि गुरुवार को रोहित यादव निवासी भुर्जी टोला स्टेट बैक चौराहे के पास लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गया था। मनौना धाम के संचालकों को भला बुरा कह रहा था। वह बार-बार टावर से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी दे रहा था। मौके पर मौजूद रोहित को उसके पिता तेजपाल उर्फ पप्पू यादव द्वारा उकसाया जा रहा था। पुलिस के समझाने पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने लगा। किसी तरह रोहित यादव को टावर से उतारा गया। रोहित और उसके पिता पप्पू यादव के इस कृत्य से आम जनमानस में भय व्याप्त है। रोहित द्वारा पूर्व में भी ऐसा कृत्य किया जा चुका है। आशंका है कि वह दोनों भविष्य मे दोबारा ऐसा कृत्य करके क्षेत्र की शांति को भंग कर सकते हैं। कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि रोहित पर आंवला थाने में पांच और तेजपाल उर्फ पप्पू पर छह मुकदमे दर्ज है।।
बरेली से कपिल यादव